Rock Salt (सेंधा नमक) खाईये अपनी जिन्दगी बचाईये
वो तो कुछ समय पूर्व किसी ने कोर्ट मे मुकदमा दाखिल किया और तब ये बैन हटाया गया है, लेकिन इस बात की जानकारी अधिकतर लोगों को नहीं है। भारी प्रचार के साथ आयोडीन युक्त समुद्री नमक अब भी बड़ी बेशर्मी से बेचा जा रहा है, जिसका सबसे ज्यादा लाभ हमारे देशभक्त कहे जाने वाले रतन टाटा साहब कमा रहे हैं।
आज से कुछ वर्ष पहले कोई भी समुद्री नमक नहीं खाता था सब सेंधा नमक (rock salt) ही खाते थे। लेकिन विदेशी कम्पनियों को मोटा लाभ कमवाने और उसमें से अपना कमीशन तय करने के चक्कर में भारत की जनता को नमक के नाम पर लोगों को बीमार करने वाला रासायनिक नमक खिलाया जाने लगा।



