Rock Salt (सेंधा नमक) खाईये अपनी जिन्दगी बचाईये
यह बनता नहीं है बल्कि प्रकृति ने पहाड़ के रूप में पहले से ही प्रदत्त कराया हुआ है। पूरे उत्तर भारतीय उपमहाद्वीप में खनिज पत्थर के नमक को ‘सेंधा नमक’ (rock salt) या ‘सैन्धव नमक’, लाहोरी नमक आदि-आदि के नाम से जाना जाता है।

जिसका मतलब है ‘सिंध या सिन्धु के इलाक़े से आया हुआ’। वहाँ नमक के बड़े-बड़े पहाड़ हैं, सुरंगें हैं। वहाँ से ये नमक आता है। जो मोटे-मोटे टुकड़ों में होता है। आजकल पिसा हुआ rock salt भी आने लगा है। यह लोकल पैकिंग में भी मिलता है। चूंकि इसके खरीदार कम हैं, इसलिए फिलहाल इसमें मिलावट का प्रश्न अभी नहीं है।



