ऑटो

भारत में 26 जनवरी को लॉन्च होगी यह जबरदस्त इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, देखें पूरी डिटेल

Tork Motors ने Kratos इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की लॉन्च की तारीख का आखिरकार खुलासा कर दिया है। पुणे स्थित ईवी निर्माता नई Kratos इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को रोल आउट करेगा। कंपनी 26 जनवरी से ही इस नई ईवी के लिए बुकिंग भी शुरू करेगी। आप मोटरसाइकिल को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बुक कर सकेंगे। जबकि मोटरसाइकिल की डिलीवरी इस साल मार्च के आसपास शुरू होने की उम्मीद है।

Torq Kratos T6X कॉन्सेप्ट मॉडल पर बेस्ड है। जिसे सितंबर 2016 में शोकेस किया गया था। कंपनी ने यह भी कहा है। कि मोटरसाइकिल पूरी तरह से डेवल्पेमेंट साइकिल से गुजरी है। और यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है कि ग्राहकों को एक अच्छी तरह से इंजीनियर प्रोडेक्ट मिले। EV मैन्युफैक्चरर का यह भी दावा है कि Kratos बिक्री के लिए जाने वाली भारत की पहली स्वदेशी रूप से डिजाइन और इंजीनियर मोटरसाइकिल है।

रेंज
Kratos कंपनी के इन-हाउस होम-बिल्ट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा। जिसे TIROS कहा जाता है। इसके अलावा, मोटरसाइकिल टॉर्क की इन-हाउस डेवल्प बैटरी और एक्सियल फ्लक्स मोटर से पॉवर मिलेगी। जिससे यह पूरी तरह से भारत में बना प्रोडेक्ट बन जाएगा। इसकी पर्फोर्मेंस भारत में मौजूद 150cc-160cc स्पोर्ट्स कम्यूटर मोटरसाइकिल के बराबर होगी।

कीमत
Torq Kratos की जहां तक लॉन्च कीमत का सवाल है, उम्मीद है कि मॉडल भारत में इसे 1.20 लाख से 1.40 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत में बाजार में उतारा जाएगा। यह बैटरी से चलने वाली अन्य मोटरसाइकिलों को टक्कर देगी।

राज्‍यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

sbobet

mahjong slot

Power of Ninja

slot garansi kekalahan 100

slot88

spaceman slot

https://www.saymynail.com/

slot starlight princess