ऑटो

5 सबसे सस्ती ऑटोमैटिक ड्राइविंग कारें, इनमें है एक्सीडेंट से बचाने के फीचर्स

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री रोड सेफ्टी में सुधार के लिए बहुत काम कर रही है। कई कार कंपनियां भारतीय कार खरीदारों के लिए सेफ कार बनाने की कोशिश कर रही हैं. फिर चाहे वह 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कारें पेश करना हो या फिर एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) से लैस गाड़ियों को बनाना हो. ADAS सिस्टम के तहत कारों में कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं, जो सड़क पर कार की सुरक्षा बनाए रखने में मदद करते हैं. अगर आप भी ADAS वाली कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां 5 सबसे सस्ती कारें देख सकते हैं।

ADAS में लेन डिपार्चर वॉर्निंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, फॉरवर्ड कोलिजन वॉर्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसी खूबियां मिलती हैं. कुल मिलकार ये सभी फीचर्स कार चलाते समय ड्राइवर की मदद करते हैं. इनके जरिए कार को टकराव से बचाने में आसानी हो जाती है, क्योंकि ऑटोमैटिक फीचर्स ड्राइविंग को बेहतर बनाते हैं।

सबसे सस्ती ADAS कारें
Hyundai Venue: हुंडई ने हाल ही में वेन्यू एसयूवी का नया मॉडल लॉन्च किया है. ये वेन्यू और Venue N Line का अपडेटेड मॉडल है. वेन्यू देश की सबसे सस्ती ADAS कार है. ये देश की पहली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसमें ADAS दिया गया है. इसके ADAS से लैस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 10.32 लाख रुपये से शुरू है।

Honda City: होंडा सिटी सिडैन में भी ADAS का फायदा मिलेगा. कंपनी ने हाल ही में इसका फेसलिफ्ट मॉ़डल लॉन्च किया है. होंडा सिटी के V, VX और ZX ट्रिम में ADAS फीचर्स का फायदा मिलेगा. मार्केट में होंडा सिटी के ADAS मॉडल्स की एक्स-शोरूम कीमत 12.58 लाख रुपये से शुरू होती है.
Hyundai Verna: अगला नंबर हुंडई वरना का है. सस्ती ADAS कारों में यह कंपनी की दूसरी कार है. वरना के SX (O) ट्रिम में ADAS यानी ड्राइविंग असिस्टेंस सूट मिलता है. इस शानदार सिडैन के ADAS मॉडल्स की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 15.99 लाख रुपये है।

MG Astor: एमजी एस्टर मिडसाइज एसयूवी में भी ADAS मिलेगा. इस शानदार एसयूवी के Savvy ट्रिम में यह सुविधा दी गई है. एस्टर का सेवी ट्रिम सबसे महंगा मॉडल है, जो सेफ्टी के लिए काफी अच्छा माना जा सकता है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 17 लाख रुपये से शुरू है।

Kia Seltos Facelift: किआ सेल्टॉस का फेसलिफ्ट मॉडल हाल ही में लॉन्च हुआ है। साउथ कोरियन कार कंपनी ने इस पॉपुलर एसयूवी को ADAS के साथ मैदान में उतारा है. इसके GTX+ वेरिएंट में ADAS फीचर्स का बेनिफिट मिलेगा, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 19.79 लाख रुपये है।

राज्‍यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

sbobet

https://www.baberuthofpalatka.com/

Power of Ninja

Power of Ninja

Mental Slot

Mental Slot