200 सीसी की इन नई बाइक्स के बीच है मुकाबला, जानें इंजन और फीचर्स की डिटेल
भारतीय बाजार में 200 सीसी बाइक सेगमेंट में हाल में ही दो नई बाइक्स को लॉन्च किया गया है।
हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि किस कंपनी की ओर से नई बाइक को लॉन्च किया गया है।
इनमें कितना दमदार इंजन और फीचर्स दिए गए हैं। इसकी जानकारी भी इस खबर में दे रहे हैं।
लॉन्च हुईं बाइक्स
200 सीसी बाइक सेगमेंट में हाल में ही देश में दो नई बाइक्स को लॉन्च किया गया है। होंडा की ओर से सीबी200एक्स को हाल में ही लॉन्च किया गया है।
जबकि कुछ समय पहले हीरो की ओर से एक्स पल्स 2004वी बाइक को आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है।
कितना दमदार इंजन
होंडा सीबी200 एक्स में 184.40 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। इसमें पीजीएम-एफआई तकनीक को भी दिया है। इस इंजन से बाइक को 12.70 किलोवाट के साथ 15.9 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।
हीरो एक्सपल्स200 4वी में200 सीसी का 4वॉल्व ऑयल कूल्ड बीएस-6 इंजन दिया है। इस इंजन से बाइक को 19.1 पीएस की पावर और 17.35 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।
कैसे हैं फीचर्स
होंडा सीबी200एक्स बाइक में कंपनी की ओर से कई तरह के सेंसर दिए गए हैं, जिससे बाइक से काफी कम प्रदूषण होता है। इसके साथ ही इसमें सिंगल चैनल एबीएस और ड्यूल डिस्क ब्रेक को दिया गया है।
बाइक में न्यू असिस्ट और स्लिप्र क्लच को दिया गया है। बाइक में डिजिटल मीटर, गोल्डन यूएसडी फॉर्क्स, रियर मोनो शॉक सस्पेंशन दिया गया है।
बाइक में नए ग्राफिक्स, डायमंड टाइप स्टील फ्रेम, एलईडी लाइट्स, 10 साल की वारंटी को भी दिया जा रहा है। हीरो एक्स पल्स 200 4वी बाइक में अपडेटिड लगेज प्लेट, यूएसबी पोर्ट दिया गया है।
प्रो वैरिएंट में फुली एडजस्टेबल फ्रंट सस्पेंशन मिलता है। 270 एमएम का ग्राउंड क्लियरेंस और 850 एमएम की सीट हाइट बाइक में मिलती है।
बाइक में राइडिंग के लिए तीन मोड्स मिलते हैं। इनमें रोड, ऑफ रोड और रैली मोड शामिल हैं।