अक्तूबर महीने में लॉन्च होने को तैयार ये पांच शानदार गाड़ियां
फेस्टिव सीजन के दौरान इस महीने में भारतीय बाजार में कई नई कारें और एसयूवी को लॉन्च किया जाएगा। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि अक्तूबर महीने में किस कंपनी की ओर से किस सेगमेंट में किस तरह की गाड़ी को लॉन्च किया जा सकता है।
निसान मैग्नाइट एएमटी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निसान की सब फोर मीटर एसयूवी मैग्नाइट के एएमटी वैरिएंट को अक्तूबर महीने में लॉन्च करने की तैयारी हो रही है। फिलहाल इस एसयूवी को सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ ऑफर किया जाता है। नए ट्रांसमिशन के साथ ही इस एसयूवी में कई और बदलाव किए जा सकते हैं। जिसमें इसके इंटीरियर के साथ ही कुछ फीचर्स भी शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा कंपनी की ओर से इस एसयूवी के नए एडिशन कुरो को भी अक्तूबर महीने में लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल कंपनी इसके नए एडिशन के लिए बुकिंग भी ले रही है।
टाटा पंच इलेक्ट्रिक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा मोटर्स की ओर से अक्तूबर महीने में एसयूवी पंच के इलेक्ट्रिक वैरिएंट को भी भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। निर्माता की ओर से ही पहले पुष्टि की गई थी कि वह इस साल के आखिर तक तीन इलेक्ट्रिक एसयूवी पेश करेगी। जिसकी शुरुआत कंपनी की ओर से सितंबर महीने नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट के लॉन्च के साथ हो चुकी है। लॉन्च से पहले पंच ईवी को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। स्पाई तस्वीरों से पता चलता है कि पंच ईवी हैरियर और सफारी जैसी प्रमुख एसयूवी से प्रेरित होकर रीडिजाइन किए गए फ्रंट लुक के साथ आएगी। इसमें वर्टिकली स्टैक्ड एलईडी हेडलाइट सेटअप के साथ-साथ डिजिटल लोगो के साथ टाटा का नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिल सकता है, जिसे नेक्सन ईवी में पहली बार पेश किया गया था।
लेक्सस एलएम
लग्जरी कार निर्माता लेक्सस की ओर से भी भारतीय बाजार में एलएम एमपीवी को इस महीने में लॉन्च किया जा सकता है। इस एमपीवी को टोयोटा वेलफायर के प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। कंपनी की ओर से इस एमपीवी के लिए बुकिंग को अगस्त से शुरु कर दिया गया था। कंपनी की ओर से इस एमपीवी को चार, छह और सात सीटों के विकल्प के साथ ऑफर किया जाएगा। जिसके साथ ही इसमें कई बेहतरीन फीचर्स को दिया जाएगा। जिनमें 23 स्पीकर सराउंड साउंड सिस्टम, 48 इंच स्क्रीन जैसे फीचर्स शामिल होंगे।
फोर्स गुरखा
फोर्स मोटर्स की ओर से गुरखा एसयूवी के फाइव डोर वर्जन को भी इस महीने में लॉन्च किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस एसयूवी को लॉन्च से पहले कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। जिसमें तीन रो सीट हो सकती हैं। जिसके साथ ही इसमें कई सेफ्टी और इंफोटेनमेंट फीचर्स दिए जा सकते हैं।
बीवाईडी सील
बीवाईडी की ओर से भी सील इलेक्ट्रिक सेडान कार को भारतीय बाजार में अक्तूबर महीने में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी की ओर से इस कार को जनवरी में हुए ऑटो एक्सपो में दिखाया गया था। जहां कंपनी के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी थी कि इसे फेस्टिव सीजन के दौरान भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।