
योगी सरकार के 4 साल के कार्य का मतलब शून्य नंबर: ओपी राजभर
वाराणसी। सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने आज योगी सरकार के 4 साल पूरा होने पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि 4 साल की सरकार में सच कहने पर योगी सरकार जेल भेजती है। वो चाहे पत्रकार हो, अधिकारी हो, या नेता हो।
अगर किसी ने सरकार के खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश की तो सरकार उसे जेल भेज देती है। उन्होंने कहा कि सरकार जो नारा लेकर आई थी ‘न गुंडाराज ,न भ्रष्टाचार’ आज स्थिति ये है कि प्रदेश में अपराधियों व बलात्कारियों को संरक्षण देने का कार्य सरकार कर रही है।
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि मुख्यमंत्री चाहे जितना बोल लें सरकार में जो भी कार्य हुए है। वो सब जनता जानती है। अगर इनसे महंगाई पर सवाल करो तो जवाब नहीं मिलता। सरकार रोजगार की बात करती हैं। लेकिन जीएसटी और नोटबंदी आने के बाद 14 करोड़ लोग बेरोजगार हुए हैं।
सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने प्रदेश की योगी सरकार को उनके 4 साल के कार्य पर शून्य नंबर दिया है। उन्होंने बताया कि पिछले 4 साल में प्रदेश में कोई कार्य नहीं हुआ है। व्यापारी, कर्मचारी, अधिकारी, पत्रकार सारे लोग परेशान है। उत्तर प्रदेश की 24 करोड़ जनता सरकार से परेशान है।
ओम प्रकाश राजभर ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भागीदारी संकल्प मोर्चा 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और प्रदेश में सरकार बनाएगी।
अखिलेश यादव-पत्रकार मारपीट मामले पर ओपी राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव के पास जेड प्लस की सुरक्षा है। उसके बाद भी ऐसी घटना होना। कहीं न कहीं ये जांच का विषय है और जो भी दोषी हो। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।