पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) फ्रॉड मामले से जुड़ी कुछ नई जानकारियां सामने आई हैं। पता लगा है कि PNB Staff ने विदेश में प्रॉपर्टी खरीद रखी है और वहां उनके कुछ बैंक खाते भी मौजूद हैं। जांच एजेंसियों को शक है कि ये संपत्ति नीरव मोदी घोटाले से जुड़ी हो सकती है। PNB ने इन कर्मचारियों पर ऐक्शन लेने के लिए कानूनी राय मांगी है।
pnb-scam-1
ऐसे बहुत से सरकारी नौकर हैं जिनकी आय उनकी सोर्से ऑफ इनकम से जायदा है लेकिन कुछ नही होगा क्यों की पैसा और राजनैतिक पहुंच बहुत बड़ी चीज है। यह कार्रवाई भ्रष्ट कर्मचारियों से पैसा रिकवर करने के लिए शुरू की गई है। सरकारी एजेंसियों को शुरुआती जांच में पता चला है कि PNB के कुछ कर्मचारियों ने आय से अधिक संपत्ति बनाई है और उन्होंने विदेश में बैंक खाते तक खोल रखे हैं।