इन तीनों संगठनों की संयुक्त सूची में मानिनी चटर्जी, सीधा जुनैद अहमद संपादक नही हैं। न्यायमूर्ति प्रसाद ने लिखा कि इंण्डियन जर्नलिस्ट्स यूनियन (IJU), नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (NUJ), प्रेस एसोसिएशन, नई दिल्ली, और वर्किगं कैमरामैन एसोसिएशन की संयुक्त सूची में उन लोगों का नाम है जो किसी भी समाचारपत्र में पूर्णकालिक अथवा अंशकालिक रूप से कार्यरत नहीं हैं।
अर्थात जब वेतन भोगी की श्रेणी में ही नहीं आते तो श्रमजीवी पत्रकार होना तो दूर की कौड़ी है। इनके नाम है: एस0 एन0 सिन्हा, रास बिहारी, गीतार्थ पाठक, जोगिन्दर सिंह चावला, हरीश चन्द्र तिवारी, प्रदीप शर्मा तथा वी0 एस0 सुरेश कुमार।
IFWJ ने प्रेस कांउसिल अध्यक्ष से इस अवैधता की तहतक जांच कराने और कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
मोहन कुमार
राष्ट्रीय सचिव:IFWJ पटना (बिहार)
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।