इसके अलावा, पति और उसके रिश्तेदारों द्वारा महिला से बरती जाने वाली निर्ममता के करीब 29 फीसदी मामले दिल्ली में दर्ज किए गए।
रेप के मामलों में 19 शहरों में 40% दिल्ली में
दिल्ली में सर्वाधिक अपराध दर दर्ज की गई जो 182.1 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय औसत 77.2 है।
दिल्ली में अपहरण के सबसे ज्यादा मामले :
एनसीआरबी (NCRB) द्वारा दिल्ली में अपहरण के सबसे ज्यादा 5,453 मामले (48.3 प्रतिशत ) दर्ज किए गए। इसके बाद क्रमश मुंबई (1,876 मामले), बेंगलुरू (879 मामले ) का स्थान है।
19 शहरों में हत्या के सर्वाधिक मामले (2,194 मामले) दिल्ली में एनसीआरबी (NCRB) द्वारा दर्ज किए गए। इसके बाद क्रमश: बेंगलुरू और पटना का स्थान है। राष्ट्रीय राजधानी में आर्थिक अपराध के भी सर्वाधिक मामले (5,942 मामले) दर्ज किए गए।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।