
मनमोहन सिंह की अगुवाई वाले प्रतिनिधिमंडल का कश्मीर दौरा संपन्न
श्रीनगर। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अगुवाई वाले कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को अपना दो दिन का कश्मीर दौरा संपन्न किया। अपने दौरे के दौरान इस प्रतिनिधिमंडल ने समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर घाटी के मौजूदा हालात पर चर्चा की।
जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जी. ए. मीर ने पीटीआई- बताया कि जम्मू-कश्मीर पर पार्टी का नीति नियोजन समूह विभिन्न समूहों के साथ दो दिन की बैठकों और चर्चाओं के बाद सोमवार दोपहर नयी दिल्ली लौट गया।
मीर ने कहा कि 54 से ज्यादा प्रतिनिधिमंडलों और समूहों, जिसमें करीब 1200 लोग थे, ने कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। उन्होंने कहा, ‘‘यह अच्छा दौरा रहा और घाटी के लोगों ने इस पर अच्छी प्रतिक्रिया भी दी, क्योंकि इसकी अगुवाई पूर्व प्रधानमंत्री के हाथों में होने के कारण इसकी एक विश्वसनीयता थी।
चर्चाओं से पहले संकेत तो यही मिलते हैं कि लोग शांति और संवाद चाहते हैं।’’ मीर ने कहा कि कश्मीर के समाज के विभिन्न तबकों के प्रतिनिधिमंडलों, समूहों और कुछ लोगों ने कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और उन्हेंजम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जी. ए. मीर ने पीटीआई- बताया कि जम्मू-कश्मीर पर पार्टी का नीति नियोजन समूह विभिन्न समूहों के साथ दो दिन की बैठकों और चर्चाओं के बाद आज दोपहर नयी दिल्ली लौट गया।
जमीनी हालात से अवगत कराया और मौजूदा अशांति एवं लोगों के अलगाव के कारण बताए।
प्रतिनिधिमंडलों ने विभिन्न कार्य समूहों और न्यायमूर्ति सगीर समिति की रिपोर्ट सहित वार्ताकारों की सिफारिशों को लागू करने का अनुरोध किया ताकि लोगों का विश्वास बहाल किया जा सके। मीर ने कहा कि नीति नियोजन समूह इस महीने के अंत या अगले महीने की शुरूआत में लद्दाख जाएगा। समूह एक रिपोर्ट तैयार कर कांग्रेस आलाकमान को सौंपेगा।