भारत-नेपाल ने तस्करी नियंत्रित करने सहित 8 समझौतों पर हस्ताक्षर किये
नई दिल्ली। भारत और नेपाल के प्रधानमंत्रियों के बीच वार्ता के बाद दोनों देशों ने मादक पदार्थों की तस्करी नियंत्रित करने सहित आठ समझौतों पर हस्ताक्षर किए। प्रधानमंत्री Narendra Modi और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के बीच द्विपक्षीय तथा क्षेत्रीय मुद्दों पर विस्तृत चर्चा के बाद इन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।
देउबा के साथ संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘हमारी साझेदारी के पहलुओं की समीक्षा करते हुए सकारात्मक बैठक हुई।’’ उन्होंने नेपाल के प्रधानमंत्री को आश्वासन दिया कि भारत उनके देश के सर्वांगिण विकास को लेकर प्रतिबद्ध है।
देउबा ने कहा कि नेपाल ‘‘कभी भी अपनी धरती से भारत-विरोधी गतिविधियां नहीं चलने देगा।’’ दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने साथ मिलकर कटईया-कौशा और रक्सौल-परवानीपुर अंतरराष्ट्रीय बिजली आपूर्ति लाइन का उद्घाटन किया। बातचीत के दौरान मोदी ने रक्षा और सुरक्षा को द्विपक्षीय संबंधों का महत्वपूर्ण पहलू बताया।
इससे पहले देउबा का राष्ट्रपति भवन में भव्य स्वागत किया गया था। प्रधानमंत्री राजकीय अतिथि के रूप में राष्ट्रपति भवन में ठहरे हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली विदेश यात्रा पर देउबा बुधवार को चार दिनों के लिए नयी दिल्ली पहुंचे थे।