
गुरूग्राम की घटना के बाद यूपी में DGP ने जारी किये निर्देश
लखनऊ। हरियाणा के गुरूग्राम के स्कूल में हुई प्रद्युम्न की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश की पुलिस भी एलर्ट हो गयी है। सूबे के DGP सुलखान सिंह ने प्रदेश के समस्त पुलिस अधीक्षकों को विद्यालयों के बच्चों को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये हैं।
DGP ने जारी अपने निर्देशों में कहा कि हरियाणा राज्य के गुरूग्राम स्थित रेयान इन्टरनेशनल स्कूल में 07 वर्षीय छात्र की हत्या के दृष्टिगत प्रदेश में संचालित सभी प्राईवेट एवं सरकारी विद्यालयों के प्रबंधकों तथा प्रधानाचार्य के साथ स्थानीय क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष द्वारा समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही की जाए।
उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबन्धन द्वारा विद्यालय में कार्यरत नियमित कर्मचारियों एवं संविदा कर्मचारियों, सुरक्षा गार्डां, चतुर्थ श्रेणी कर्मियों, कैन्टीन कर्मचारियों का अनिवार्य रूप से पुलिस द्वारा पुलिस सत्यापन कराया जाये। प्राइवेट स्कूल बस एवं वैन चालकों एवं कन्डक्टरों का सत्यापन कराया जाए। स्कूल तथा कालेज परिसरों की सुरक्षा- सम्पूर्ण विद्यालय परिसर सुदृढ़ एवं पर्याप्त ऊंची चारदीवारी से घिरा हो।
डीजीपी ने कहा कि आगन्तुक रजिस्टर में अंकित करने के उपरान्त ही किसी को प्रवेश दिया जाये। आगंतुक को विद्यालय के अधिकृत प्राधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित पास निर्गत किया जाये तथा प्रत्येक 02 घण्टे के अन्तराल पर यह चेक किया जाये कि उक्त आगन्तुक विद्यालय में न रूका हो। बाहर निकलने का समय भी रजिस्टर में अंकित किया जाये।
इसके अलावा विद्यालय में ऐसे सभी स्थानों विशेषकर प्रवेश एवं निकास द्वार, कॉरीडोर, स्वीमिंग पूल, वाशरूम के प्रवेश द्वार पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायें, जिसमें अधिक से अधिक क्षेत्र कवर हो सके।