Website पर धोके से गई रकम वापस पायें
Website पर ठगी का शिकार हो गए एक निजी म्यूजिक कंपनी में ब्रांच मैनेजर प्रवीण कुमार शाही।
मामला है आठ अगस्त की सुबह का। उनके क्रेडिट कार्ड से एक लाख से अधिक रकम उड़ाई जा चुकी थी।
प्रवीण के मुताबिक यह ट्रांजेक्शन उनके क्रेडिट कार्ड से यूनाइटेड स्टेट्स में अलग-अलग वेबसाइट के जरिए डॉलर में हुआ था।
Website पर ठगी में बैंक की होती है अहम भूमिका
साइबर सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह के मुताबिक फॉरेन ट्रांजेक्शन के मामलों में ग्राहक को राहत दिलाने में सबसे अहम भूमिका बैंक की होती है।
ऐसे मामलों में रिपोर्ट दर्ज कराए जाने पर रिजर्व बैंक की गाइड लाइन के अनुरूप संबंधित बैंक जांच कराकर अपने ग्राहक को रकम वापस कराते हैं।
Website पर ठगी में पुलिस के सामने भी चुनौती
फॉरेन ट्रांजेक्शन के मामलों में पुलिस व साइबर क्राइम सेल के सामने जांच की चुनौतियां भी कम नहीं।
अधिकारियों के मुताबिक विदेशों के पेमेंट गेट-वे की डिटेल आसानी से नहीं उपलब्ध हो पाती।
लिहाजा ऐसे मामलों की जांच में काफी मुश्किलें आती हैं। ऐसे में सावधानी बरतना ही सबसे बड़ा उपाय है।
सावधानी से करें Website का चयन
साइबर क्राइम के विशेषज्ञ कहते हैं कि Website पर शॉपिंग के लिए प्रतिष्ठित वेबसाइट का ही चयन करें।