‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में पंचप्रण की शपथ दिलाई गयी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद गोरखपुर के मोहरीपुर संझाई में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम में जनपद से सम्बन्धित 06 करोड़ 47 लाख रुपये की 24 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
इन विकास परियोजनाओं में 03 करोड़ 61 लाख रुपये की 11 परियोजनाओं का लोकार्पण और 02 करोड़ 86 लाख रुपये की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के पंचप्रण की शपथ दिलाई गयी।
मुख्यमंत्री ने ‘मेरी कहानी मेरी जुबानी’ के अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये। मुख्यमंत्री जी ने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकन, जरुरतमन्दों को कम्बल वितरण तथा बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार भी किया।
मुख्यमंत्री ने आगामी खिचड़ी मेला एवं अयोध्या में श्रीराम मन्दिर निर्माण की बधाई देेते हुए कहा कि आज यहां पर ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के साथ ही लगभग 06 करोड़ 47 लाख रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास हो रहा है। पहले लोगों को शौचालय, आवास, राशन, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली के लिए परेशान होना पड़ता था।
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जब वर्ष 2014 में सरकार बनी, प्रधानमंत्री जी देश के 140 करोड़ लोगों को परिवार की तरह समझकर प्रतिबद्धता व ईमानदारी के साथ उनकी भलाई के लिए कार्य कर रहे हैं। परिणामस्वरूप देश की जनता उनके आह्वान पर सरकार को अपना आशीर्वाद प्रदान कर रही है।
प्रधानमंत्री ने देश की तस्वीर व तकदीर दोनों बदली है। दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है और देश की सीमा सुरक्षित हुई है। भारत मंे आज वैश्विक स्तर की अवसंरचना, रेलवे, एयरपोट्र्स का निर्माण हो रहा है। एम्स, फर्टिलाइजर कारखाने बन रहे हैं। जनता की सुविधा के लिए प्रत्येक गांव को सड़क, पेयजल आदि से जोड़ने का कार्य हो रहा है।