कोलकाता। पश्चिम बंगाल में हावड़ा जिले के लिलुआ स्टेशन पर मंगलवार सुबह एक खाली लोकल ट्रेन के पटरी से उतर जाने से अन्य ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना सुबह सात बजकर पांच मिनट पर उस दौरान हुई थी जब ट्रेन का मार्ग परिवर्तित किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
ट्रेन के पटरी से उतर जाने के कारण हावड़ा-बण्डेल मुख्य लाइन पर रेलगाड़ियों की आवाजाही बाधित हो गई। अधिकारी ने बताया कि हावड़ा से ‘एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन ‘(एआरटी) को 07:10 बजे घटनास्थल पर बुलाकर तत्काल कार्रवाई की गई।
पूर्वी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने कहा, ”स्थिति को जल्द से जल्द सामान्य करने के प्रयास किए जा रहे हैं और ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण का पता लगाने के लिए गहन जांच की जाएगी।
यात्रियों और रेलवे कर्मियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं।” उन्होंने बताया कि ‘डाउन मेन लाइन’ पर ट्रेन की आवाजाही 08:18 बजे फिर से शुरू हुई।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए
नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।