Steve Smith-कुलदीप की गेंद को भांपना मुश्किल
Steve Smith आस्ट्रेलियाई कप्तान, कुलदीप यादव की गेंदबाजी से चिंतितl
उन्होंने कहा कि भारत के इस कलाई के स्पिनर की गेंद को Detect करना बहुत मुश्किल हैl
और उसकी गेंदों को खेलने के लिये अतिरिक्त तैयारी करनी होगी।
कुलदीप ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ इस साल धर्मशाला में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करके चार विकेट लिये थे।
वह 17 सितंबर से शुरू हो रही वनडे श्रृंखला में भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं।
आस्ट्रेलियाई टीम ने नेट पर भी उसके जैसे एक्शन वाले गेंदबाज केके जियास के साथ अभ्यास कियाl
जो दिल्ली डेयरडेविल्स के लिये खेल चुका है।
Steve Smith ने कहा, ‘‘भारतीय टीम में कुलदीप यादव है जो खेलेगा।Steve Smith ने कहा, उसके जैसे एक्शन वाले गेंदबाज बहुत नहीं हैl
लिहाजा हमें ऐसे किसी गेंदबाज के खिलाफ अभ्यास करना था।
टीम सलाहकार श्रीधरन श्रीराम ने इसका इंतजाम किया।
Steve Smith ने कहा ‘‘आईपीएल में कुछ खिलाड़ियों ने उसके खिलाफ खेला है।
वह बेहद प्रतिभाशाली है और कई बार उसकी गेंदों को पकड़ना मुश्किल होता है।उम्मीद है कि हम शुरूआती स्पैल में ही उस पर दबाव बना सकेंगे।
Steve Smith ने कहा, ‘‘हम यहां आखिरी बार 2013 में आये थे और उस समय काफी रन बने थे।
कई बार कुलदीप यादव गेंदों को पकड़ना मुश्किल होता है
अभी कहना मुश्किल है क्योंकि हर मैदान अलग होता है।
मैं अभी नहीं कह सकता कि यहां रन बनेंगे या नहीं।
यह पिचों पर निर्भर करता है।
यह पूछने पर कि क्या टीम काफी हद तक उन पर निर्भर है?
Steve Smith ने कहा, ‘’मुझे लगता है कि शीर्ष चार में शामिल बल्लेबाजों के लिये बड़ी पारियां खेलना जरूरी है।
पिछली बार 2013 में हम यहां आये थे तब भी ऐसा ही देखा गया था।
आस्ट्रेलिया के पास हरफनमौलाओं की कमी नहीं हैl
लेकिन स्मिथ ने कहा कि उनका खेलना हालात पर निर्भर करेगा।
Steve Smith ने कहा, ‘’पास कई हरफनमौला हैL
लेकिन हम यह देखेंगे कि हालात के अनुसार सर्वश्रेष्ठ संयोजन क्या होगा।