विविध

Sangram Singh ने जीती कुश्ती चैंपियनशिप

Sangram Singh ने शुक्रवार को पहली KD Jadhav Memorial Kushti Championship का खिताब अपने नाम कर लिया।

रिएलटी शो बिग बॉस का हिस्सा रह चुके मशहूर पहलवान Sangram Singhl

Sangram Singh ने तालकटोरा स्टेडियम में खेले गए मैच में अमेरिका के केविन रेडफोर्ड को मात देते हुए खिताब जीता।

इस चैंपियनशिप में कुल पांच मुकाबले खेले गए थे, जिसमें से चार मुकाबले पुरुष और एक मुकाबला महिलाओं के थे।

रिंग में खेली जाने वाली इस कुश्ती के पहले राउंड में रेडफोर्ड ने Sangram Singh को बैकफुट पर धकेल दिया।

हालांकि संग्राम ने दूसरे राउंड में शानदार वापसी की और 12-9 से इसका अंत कियाl

और तीन अंकों की बढ़त लेने में सफल रहे।

तीसरे राउंड में संग्राम ने अमेरिकी खिलाड़ी पर दबाव बनाए रखाl

Sangram Singh ने 16-11 की बढ़त ले ली।

Sangram Singh beats Kevin Radford in inaugural KD Jadhav Memorial Kushti Championship
Sangram Singh beats Kevin Radford in inaugural KD Jadhav Memorial Kushti Championship

इस दौरान केविन ने वापसी की और अगले राउंड में अंकों के अंतर को कम कर दियाl

लेकिन भारतीय खिलाड़ी अंतिम राउंड में 24-20 की बढ़त के साथ गए।

आखिरी राउंड में संग्राम ने अपने विपक्षी को कोई भी मौका नहीं दिया और 27-23 से जीत हासिल की।

इससे पहले, चैंपियनशिप के पहले मुकाबले में भारत के शेपाल यादव ने हमवतन सचिन अत्री को 15-0 से मात दी।

सचिन दूसरे राउंड में अपना कंधा चोटिल कर बैठे और इसी कारण वह मुकाबला पूरा नहीं कर पाए।

चैंपियनशिप के दूसरे मुकाबले में काफी रोमांच देखने को मिलाl

लेकिन दुर्भाग्यवश इसका अंत भी पहले मुकाबले की तरह हुआ।

संजय देसवाल को चौथे राउंड में पसली में चोट लगीl

जिस कारण वह मुकाबला पूरा नहीं कर पाए और प्रतीक भक्त को विजेता घोषित कर दिया गया।

चैंपियनशिप के तीसरे मैच में स्टूडेंट ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले लाभांशु ऋषिकेश ने ओम प्रकाश को 18-3 से मात देते हुए मैच अपने नाम किया।

चौथा मैच महिलाओं के बीच था जिसमें एकता और आकांक्षा आमने-सामने थीं।

आक्रामक आकांक्षा ने मैच की शुरुआत से ही अपना दबदबा दिखाया और अपने बेहतरीन दांव के जरिए अपनी विपक्षी को पटखनी देते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

राज्‍यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

sbobet

mahjong slot

spaceman slot

https://www.saymynail.com/

slot bet 200

slot garansi kekalahan 100

rtp slot

Slot bet 100

slot 10 ribu

slot starlight princess

https://moolchandkidneyhospital.com/

judi bola

slot 10 ribu