
उत्तर प्रदेश
संजय सिंह का दावा, सुनीता केजरीवाल को तिहाड़ जेल में सीएम केजरीवाल से फेस टू फेस नहीं करने दी गई मुलाकात
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आज एक बार फिर बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है।
उन्होंने दावा किया है कि तिहाड़ जेल प्रशासन बीजेपी के इशारे पर काम कर रही है। सीएम अरविंद केजरीवाल से उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल को ही नहीं मिलने दिया जा रहा है।
संजय सिंह ने कहा ”जब अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने उनसे मिलने के लिए आवेदन किया तो उनसे कहा गया कि आप उनसे आमने-सामने नहीं बल्कि खिड़की के जरिए मिल सकती हैं। सीएम की पत्नी से ऐसा अमानवीय व्यवहार क्यों? यह एक अमानवीय कृत्य है।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।