Safoora Zargar को विशेष आहार प्रदान करें: न्यायमूर्ति हिमा कोहली
May 6, 2020
0
COVID-19 के दौरान दिल्ली में जेलों की स्थिति की निगरानी के लिए गठित उच्चाधिकार प्राप्त समिति की अध्यक्ष, न्यायमूर्ति हिमा कोहली ने महानिदेशक (कारागार) दिल्ली को जामिया की छात्रा सफूरा जरगर और अन्य गर्भवती कैदियों को पर्याप्त चिकित्सा सहायता और विशेष आहार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
ऐसे दिशा निर्देश, राष्ट्रमंडल मानवाधिकार के अध्यक्ष, वज़ाहत हबीबुल्लाह द्वारा भेजे गए प्रत्यावेदन पर दिये गये हैं। ज्ञात हो कि न्यायमूर्ति हिमा कोहली दिल्ली राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण की कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं।
सफूरा जरगर को 13 अप्रैल को दिल्ली पुलिस ने इस आधार पर गिरफ्तार किया था कि वह फरवरी में दिल्ली के जाफराबाद मेट्रो स्टेशन पर सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर विरोध और सड़क नाकाबंदी के आयोजकों में से एक थीं।
महानिदेशक (जेल) ने चेयरपर्सन न्यायमूर्ति हिमा कोहली को सूचित किया कि पर्याप्त चिकित्सा के साथ-साथ, विशेष आहार, पहले से ही सफूरा ज़रगर और दो अन्य गर्भवती कैदियों को प्रदान किया जा रहा था। महानिदेशक (जेल) द्वारा वजाहत हबीबुल्लाह के प्रत्यावेदन पर स्पष्टीकरण लेने के बाद, जस्टिस हिमा कोहली ने महानिदेशक (जेल) को निर्देश दिया कि वे ऐसा ही करते रहें।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।