
परियोजनाओं के वित्त पोषण के तरीके को बदलना होगा: कोचर
मुंबई। ICICI Bank की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर ने कहा कि परियोजनाओं के वित्तपोषण में मौलिक बदलाव आने वाले हैं जिसमें योजना और छानबीन पर अधिक ध्यान दिया जाएगा। रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर राकेश मोहन द्वारा संपादित एक किताब के लोकार्पण के मौके पर बुधवार शाम कोचर ने यहां कहा, ‘‘निवेश वापस लाने के लिए परियोजनाओं के वित्तपोषण को बदलना ही होगा। परियोजनाओं को वित्तपोषण से पहले पूरी तरह तैयार होना पड़ेगा।’’ उन्होंने कहा कि इनमें आगे-पीछे के जुड़ाव, भूमि उपलब्धता, प्राकृतिक संसाधन और वित्तीय जानकारियां शामिल होंगी।
हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि परियोजनाओं का वित्त पोषण बैंकों द्वारा ही किया जाता रहेगा। कोचर ने यह टिप्पणी ऐसे समय की है जब सभी क्षेत्रों में पिछले कुछ सालों में परियोजनाओं पर दिया गया कर्ज लगातार डूब रहा है।