
Pakistan में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में से एक है भारत की मारुति WagonR
मारुति सुजुकी की सभी कारें भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली कार के लिए जानी जाती हैं। ये एक किफायती कार है। और बजट में अच्छे स्पेसिफिकेशन के साथ आती है जो हर कोई एक कार में देखना चाहता है। मारुति की वैगनआर एक ऐसी कार है जो सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैचबैक कार में से एक है। भारत के अलावा अब ये दूसरे देशों में भी लोगों को की पसंद बन रही है। जी हां, आपको बता दें हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी मारुति वैगनआर सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप कारों की लिस्ट में शामिल हैं।
आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे की भारत की ऑटोमोबाइल मेन्यूफेक्चरर मारुति की वैगनआर पाकिस्तान में 5वीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। साथ ही, पाकिस्तान में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों वेरिएंट ऑप्शन उपलब्ध है। कार को इसकी कीमत, फीचर्स और अच्छी रीसेल वैल्यू की वजह से भारत से अलग दूसरे देशों में भी काफी पसंद किया जाता है। लोकप्रिय हैचबैक में से एक Suzuki WagonR पाकिस्तान में पिछले कई सालों से इस्तेमाल की जा रही है।जानकारी के अनुसार, 2021 में पाकिस्तान में WagonR की 12,659 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जिससे यह पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सेल होने वाले कार में से एक बन गई है।
WagonR की पाकिस्तान में कीमत
मारुति वैगन आर एक 5 सीटर हैचबैक है जिसकी कीमत भारत में 4.93 – 6.45 लाख (एक्स शोरूम) रुपये है। यह 14 वैरिएंट में उपलब्ध है। 2 इंजन ऑप्शन जो BS6 अनुरूप हैं और 2 ट्रांसमिशन ऑप्शन: मैन्युअल और ऑटोमैटिक वहीं, पाकिस्तान में बिकने वाली वैगनआर की कीमत भारत में बिकने वाली वैगनआर से काफी ज्यादा है। जो 17.6 लाख (पीकेआर) से 20.2 लाख (पीकेआर) के बीच है।
मारुति की वैगनआर के स्पेसिफिकेशंस
मारुति सुजुकी वैगन आर एलएक्सआई 1.0 वैगन आर लाइनअप में पेट्रोल वर्जन है। यह 21.79 किमी प्रति लीटर का सर्टिफाइड माइलेज देती है। यह एलएक्सआई 1.0 वैरिएंट एक इंजन के साथ आता है। जो 67 बीएचपी @ 5500 आरपीएम और 90 एनएम @ 3500 आरपीएम पावर और टॉर्क जनरेट करती है। मारुति सुजुकी वैगन आर एलएक्सआई 1.0 मैनुअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध है और 6 कलर ऑप्शन में आती है-पूलसाइड ब्लू, नटमेग ब्राउन, मैग्मा ग्रे, सिल्की सिल्वर, ऑटम ऑरेंज और सॉलिड व्हाइट।
मारुति की वैगनआर के फीचर्स
इसके अलावा, नई मारुति सुजुकी वैगन आर में एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो सपोर्ट, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम, पैसेंजर एयरबैग, पॉवर वाले ORVM, स्प्लिट फोल्डिंग रियर बेंच, डुअल एयरबैग, पावर स्टीयरिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए है।