विशेष
Maldives में राजनीतिक संकट, सईद और गयूम गिरफ्तार
विपक्ष (Maldives) राजधानी माले की सड़कों पर प्रदर्शन कर रहा है और सैनिकों को संसद भवन के पास तैनात किया गया है ताकि सांसदों को बैठक करने से रोका जा सके। यामीन ने इससे पहले अदालत को भेजे गए पत्र में कहा था कि न्यायालय के आदेश ने राज्य की शक्तियों में अतिक्रमण किया है।




