उत्तर प्रदेशफ्लैश न्यूजविशेष

‘मदद कारोना फॉउंडेशन’ द्वारा बर्लिंगटन आर्केड में रक्तदान शिविर का आयोजन

’रक्तदान महादान’

 

आज दिनाँक 13 फरवरी 2022 को ’मदद कारोना फॉउंडेशन’ द्वारा आयोजित रक्त दान शिविर में वालंटियर्स द्वारा
30 यूनिट से ज़्यादा ब्लड डोनेट किया गया। इसमें 10 सामाजिक संस्थान शामिल हुए तथा शहर के जाने माने लोग मुख्य अतिथि थे। संस्था द्वारा इस मौके पर Corona warriors, donors, volunteers  को सम्मानित भी किया गया।

मानव सेवा और नेक इरादे के साथ मदद कोरोना फॉउंडेशन का रक्त शिविर बर्लिंगटन आर्केड स्थित LCBCC  ब्लड बैंक के साथ सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। शिविर में मुख्य अतिथि श्रीमती डा٥ तुलिका चंद्रा, HOD, Transfusion डिपार्टमेंट,KGMU व डा٥ सलमान ख़ालिद, हेड फेहमीना हॉस्पिटल तथा गेस्ट ऑफ हॉनर प्रो٥जी٥के٥ सिंह, विभागाध्यक्ष आर्थोडोन्टिक्स, KGMU और एडवोकेट मुज्तबा हुसैन, स्पेशल कॉउन्सिल हाई कोर्ट लखनउ, उपस्थित रहे।

इन सभी ने कर्यक्रम मे शामिल होकर, न सिर्फ कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई, अपितु डोनर्स की हौसला अफज़ाही भी की। शहर के जाने-माने सामाजिक संस्थान –ब्लड कनेक्ट, रोबिन हुड आर्मी, दानवीर, कन्यादान, रूबरू फाउंडेशन, मदर्स लैप, नावरीता फाउंडेशन, स्मार्ट ऐजुकेट और स्काई फॉउंडेशन आदि भी शामिल हुए और उन्होंने अपने अनुभव भी साझा किए।

एक सेशन में ब्लड डोनेशन से जुडे कुछ मिथ्यों और अफवाहों के बारे में भी बात हुई और रक्त दान की महत्ता पर जागरूकता बढ़ाई गई। दान वीर फॉउंडेशन से अंकिता जी और मीना पंत ने अंग दान पर एक सेशन लिया और लोगों को प्रोत्साहित किया कि वो सब अंग दान जैसे महान कार्य में साथ दें।

30 यूनिट से ज़्यादा ब्लड डोनेशन्स हुए और डोनर्स को सम्मानित किया गया। ब्लड बैंक द्वारा सबको सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। आयोजकों ने सभी डोनर्स को मोमेंटो भी प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में मदद करोना टीम के सभी मेम्बर्स को सम्मानित किया गया और सभी ने साथ मिलकर नेक कार्यो को करने की शपथ ली।

कार्यक्रम के संयोजक थे मदद करोना के फाउंडर श्री अब्दुल सबूर और उनके साथी अज़हर, मुजीब, अब्दुल्लाह शाहिद, अली, फरहीन, मरियम, खुशबू, शशांक, Mubbashir, उपासना, अब्दुल्लाह खालिद, सुम्बुल, अदनान, अभिमन्यु व स्वप्निल। कार्यक्रम की सफलता में विशेष योगदान ब्लड बैंक के डायरेक्टर शोएब इर्तजा, टेक्निकल ऑफिसर बी٥ एन٥ तिवारी, मि٥ अशोक और मि٥ अनीश टेक्निकल स्टाफ, अदिबा काउन्सलिंग डिपार्टमेन्ट और एल٥सी٥बी٥सी٥सी٥ के सभी कर्मचारियों का रहा।

राज्‍यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

sbobet

https://www.baberuthofpalatka.com/

Power of Ninja

Power of Ninja

Mental Slot

Mental Slot