दिल्ली के स्कूलों ने अभिभावकों की चिंता दूर करने की कोशिश की
नई दिल्ली। गुरूग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में सात साल के छात्र की हत्या की घटना से अभिभावकों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता और नाराजगी फैल गई, हालांकि दिल्ली के निजी स्कूलों ने कहा कि यह अपनी तरह का इकलौता मामला है और इसको लेकर लोगों को कोई आम धारणा नहीं बनानी चाहिए।
राष्ट्रीय राजधानी में चलने वाले 1,000 से अधिक निजी स्कूलों के संगठन ‘नेशनल प्रोग्रेसिव स्कूल्स कांफ्रेंस’ की एक सदस्य ने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यूपर्ण है, लेकिन गंभीर कोताही का भी मामला है जिसकी जांच किए जाने की जरूरत है। आमतौर पर स्कूलों ने बच्चों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए हैं। बाहर के लोगों को स्कूल में आने की इजाजत नहीं होती।’’ ग्रीनफील्ड्स पब्लिक स्कूल की प्रतिज्ञा मेहता ने कहा, ‘‘पहले से नियम तय हैं।
इंसान के तौर पर भी हम किसी बच्चे की सुरक्षा से समझौता नहीं होने देंगे, लेकिन इस तरह की घटनाओं से बहुत अधिक सतर्क रहने का सबक लेने की जरूरत है।’’‘ ऑल इंडिया पैरेंट्स एसोसिएशन के अशोक अग्रवाल ने कहा, ‘‘कोई चाकू लेकर अंदर कैसे चला गया? यह एक घटना है, लेकिन इसका जवाब मिलना चाहिए कि यह घटना कैसे हुई।