
Kalpataru को 2,477 करोड़ रुपये के ठेके मिले
नयी दिल्ली – कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में विभिन्न कारोबारी क्षेत्रों में 2,477 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड (केपीटीएल) और उसकी अंतरराष्ट्रीय सहायक कंपनियों ने 2,477 करोड़ रुपये के नए ठेके हासिल किए हैं।
बयान के मुताबिक इनमें 1,181 करोड़ रुपये के ठेके टीएंडडी (पारेषण वितरण) कारोबार से संबंधित हैं। उसे 1,296 करोड़ रुपये की ईपीसी (इंजीनियरिंग खरीद निर्माण) परियोजनाएं मिली हैं, जो जल व्यवसाय से संबंधित हैं।
केपीटीएल के प्रबंध निदेशक और सीईओ मनीष मोहनोत ने कहा, पारेषण वितरण क्षेत्र में मिले ठेकों से घरेलू बाजार में हमें और मजबूती मिली है। हमारा जल व्यवसाय भी मजबूत हो रहा है। उन्होंने कहा कि इन ठेकों को हासिल करने के साथ वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी को अब तक मिले ऑर्डर का कुल आकार 25,149 करोड़ रुपये हो गया है।