
धोखा-धड़ी
Baba Ramdev पतंजली सम्राट देशवासियों को लूट रहे

*जनता को भी अब यथार्थ पर आना चाहिए और Baba Ramdev के पतंजलि को अपने उत्पाद सही दामों पर बेचने का दबाव बनाना चाहिए। साथ-साथ यह भी बताइये की आप पहले कैमिकल का विरोध करते थे, तो आपके शैम्पू और आपके साबुनों में क्या लक्ष्मन को जीवित करने वाली जड़ी बूटी डली हुई थी, क्या……*
*हमे ये बताइये, आपके ब्यूटी-प्रोडक्ट्स, फेसवाश, सर्फ़, स्लिम-पाउडर ये सब क्या आपने बिना कैमिकल के ही बना लिया? आपको नूडल्स बनाने की क्या पड़ गयी……ये तो चीन का भोजन है। उसको कॉपी करके आप किस देशभक्ति का काम कर रहे हैं…..? आपके बिस्कुट, आपके चोकोफ्लैक्स, क्या ये सब विदेशी सामानों की नक़ल नही है…….?
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।