विविध
चीन में भीषण तूफान से मरने वालों की संख्या 12 हुई
बीजिंग। चीन के दक्षिणी भाग में आये भीषण तूफान ‘हातो’ की वजह से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 150 अन्य लोग घायल हुए हैं। पिछले 53 साल में देश के दक्षिणी भाग को प्रभावित करने वाला यह सबसे भीषण तूफान है। कभी पुर्तगाल के नियंत्रण में रहे मकाओ में पिछले 24 घंटे के बिजली आपूर्ति बाधित है। यहां बुधवार रात तूफान के कारण आठ लोगों की मौत हो गई थी। स्थानीय मौसम विज्ञान ब्यूरो ने बताया कि तूफान ‘हातो’ के बुधवार को यहां पहुंचने से पर्ल नदी के मुहाने तक 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं और नजदीकी क्षेत्रों में भारी बारिश हुई।
‘साउथ चीन मॉर्निंग पोस्ट’ की खबर के अनुसार कम से कम 150 लोग घायल हुए हैं। मकाओ के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, तूफान तेजी से मकाओ की ओर बढ़ा और तेज हवाओं के कारण एक दीवार गिर गई जिससे एक पुरूष की मौत हो गई। एक अन्य व्यक्ति की मौत 11वीं मंजिल से नीचे गिरने पर हुई और तीसरे व्यक्ति की मौत एक ट्रक से कुचल कर हुई। मुख्य कार्यकारी फर्नांडो चुई साई-ऑन ने बताया कि मकाओ में पिछले 53 साल में आया यह सबसे शक्तिशाली तूफान है और इसका शहर पर काफी गंभीर प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने मृतकों के परिवार वालों के प्रति संवेदना जाहिर की और तूफान प्रभावितों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की।
रिपोर्ट के अनुसार चुई ने कहा, ”सरकार पानी और बिजली सेवाओं को बहाल करने की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है ताकि मकाओ की जनता जल्द से जल्द अपने सामान्य दिनचर्या में लौट सके।’’ आर्थिक राजधानी हांगकांग में तूफानी हवाओं तथा भारी बारिश के कारण 120 से अधिक लोग घायल हो गए। गुआंगदोंग प्रांत में चार लोगों की मौत हो गई और एक लापता है। सरकार ने 26,817 लोगों अस्थायी आश्रयों में स्थानांतरित किया गया है। करीब 664 हेक्टेयर कृषि भूमि क्षतिग्रस्त हो गई है। भूस्खलन, बाढ़ और अन्य भूवैज्ञानिक आपदाओं के लिए चेतावनी जारी कर दी गई है।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।