
सिर्फ 2.35 लाख रुपये में यहां मिल रही है ये ऑटोमेटिक गियर वाली सेकेंड हैंड होंडा सिटी कार, जानिए खूबियां और कंडिशन
टू व्हीलर की तुलना में अधिकतर लोगों को कार ज्यादा पसंद आती है। जो न सिर्फ सर्दी और बारिश से बचाती है। बल्कि लू और आंधी से भी सुरक्षित रखती है। बताते चलें कि टू व्हीलर की तुलना में कार की कीमत काफी ज्यादा होती है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी डील के बारे में बताने जा रहे है। जिसके तहत ऑटो मैटिक गियर वाली सिडान कार सिर्फ 2.35 लाख रुपये में घर ला सकते है।
होंडा सिटी एक लोकप्रिय कार है और कुछ लोगों को यह काफी पसंद भी आती है। वैसे तो ऑटोमेटिक होंडा सिटी कार की कीमत 10 लाख रुपये से अधिक है। लेकिन आप इसे सिर्फ 2.35 लाख रुपये में खरीद सकते है। क्योंकि यह एक सेकंड हैंड सेगमेंट की कार है।
जानें कहां मिल रही है ये सेकेंड हैंड कार
सेकेंड हैंड कार में डील करने वाली वेबसाइट कार्स 24 पर Honda City S AT AUTOMATIC कार लिस्टेड है। इस कार कीमत 2.35 लाख रुपये बताई गई है। इसमें ऑटोमैटिक गियर सिस्टम है। जो आपको एक अलग एक्सपीरियंस देगी। साथ ही इस कार में पावर विंडो के साथ कई अच्छे फीचर्स भी मिलेंगे। आइये इस कार के बारे में विस्तार से जानते है।
Honda City S AT AUTOMATIC के फीचर्स
इस होंडा सिटी कार पेट्रोल ईंधन पर चलती है और इसमें 1.5 लीटर, SOHC, 4-cylinder, i-VTEC इंजन दिया गया है और वेबसाइट पर लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, यह एक लीटर पेट्रोल में 10.6 किलोमीटर की माइलेज देता है। इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। इसमें 42 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. यह कार 118 एचपी की पावर जनरेट कर सकता है.
वेबसाइट पर लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, यह कार 72,234 किमी चल चुकी है। इसमें अक्टूबर 2022 तक थर्ड पार्टी इंश्योरेंस मिलता है। यह एक सेकेंड हैंड कार है. यह 2009 का मॉडल है और दिल्ली के DL-4C आरटीओ में रजिस्टर्ड है।