अमित शाह और स्मृति ईरानी ने राज्यसभा सदस्यता की शपथ ली
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और केन्द्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने आज Rajya Sabha की सदस्यता की शपथ ली। राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने शाह और ईरानी को अपने कक्ष में शपथ दिलायी। संसद में यह शाह की पारी का आगाज है। स्मृति ने संस्कृत में शपथ ली।
दोनों नेता इसी माह गुजरात से राज्यसभा चुनाव जीतकर संसद के ऊपरी सदन में आये हैं। इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार, वित्त एवं रक्षा मंत्री अरुण जेटली और विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद थे।