
अमरनाथ यात्रियों पर हमले का मास्टरमाइंड Abu Ismail मुठभेड़ में ढेर
सुरक्षा बलों को गुरुवार को तब बड़ी कामयाबी मिली जब एक मुठभेड़ में अमरनाथ यात्रियों पर हमले के मास्टरमाइंड आतंकी को ढेर कर दिया। सुरक्षा बलों ने नौगाम के अरीगाम इलाके में Abu Ismail को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। मुठभेड़ में इस्माइल का एक सहयोगी भी मारा गया। पाकिस्तान का रहने वाला इस्माइल लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर था और उसी ने अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले की पूरी साजिश रची थी।
बता दें कि 10 जुलाई को सावन महीने के पहले सोमवार को रात में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने अमरनाथ यात्रियों की बस पर हमला किया था। इस हमले में 8 तीर्थयात्रियों की मौत हुई थी। अब सुरक्षाबलों ने हमले के मास्टरमाइंड Abu Ismail को ढेर कर दिया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इसे पुलिस और सुरक्षाबलों की बड़ी उपलब्धि बताया है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अमरनाथ यात्रा पर भीषण आतंकी हमले के पीछे अबू इस्माइल का हाथ था। अधिकारी ने बताया कि पुलिस को नौगाम में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद पूरे इलाके को खाली करा लिया गया।
इसके बाद संयुक्त अभियान में दोनों आतंकी ढेर हुए। अधिकारी ने बताया, ‘दोनों आतंकियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। अबू इस्माइल के सहयोगी की पहचान छोटा कासिम के तौर पर हुई है। वह भी पाकिस्तान का रहने वाला था।’