
विविध
UN ने उत्तर कोरियाई मिसाइल लांच की निंदा की
UN के सदस्यों ने इन प्रक्षेपणों की कड़ी निंदा कीl
भड़काऊ कार्रवाइयों के लिए उत्तर कोरिया की निंदा की, और उससे इस तरह की सभी कार्रवाइयां तत्काल रोकने की मांग की।’’

मिसाइल कुसांग के निकट से प्रक्षेपित की गई-दक्षिण कोरिया
UN (सुरक्षा परिषद) ने उत्तर कोरिया द्वारा बैलिस्टिक मिसाइल के प्रक्षेपण को ‘‘बेहद उकसावपूर्ण’’ बताया। उसकी कड़ी निंदा की और मांग की कि वह इस तरह की ‘‘भड़काऊ’’ कार्रवाइयों पर तुरंत रोक लगाए। उत्तर कोरिया ने कल प्योंगयांग से उत्तरी जापान के ऊपर एक मध्यम दूरी की मिसाइल दागी। इसे लेकर UN (सुरक्षा परिषद) ने आज प्रतिक्रिया दी।
जापान-प्रक्षेपण स्थल से 800 किलोमीटर की दूरी तक गई मिसाइल।
UN (सुरक्षा परिषद) ने कहा कि इससे तीन हफ्ते पहले भी उत्तर कोरिया की एक मिसाइल जापान के ऊपर गुजरी थीl
-
मिसाइल लगभग 2,000 किलोमीटर की ऊंचाई तक गई।
-
करीब दो हफ्ते पहले उत्तर कोरिया ने अपना छठा एवं सबसे बड़ा परमाणु परीक्षण किया था।
UN (सुरक्षा परिषद) ने आपात बैठक के बाद एक कहा,‘‘सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने इन प्रक्षेपणों की कड़ी निंदा कीl भड़काऊ कार्रवाइयों के लिए उत्तर कोरिया की निंदा की और उससे इस तरह की सभी कार्रवाइयां तत्काल रोकने की मांग की।’’ जापान और अमेरिका के अनुरोध पर (सुरक्षा परिषद) की आपात बैठक बुलायी गयी थी।15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद ने जोर देते हुए कहा कि ये कार्रवाइयां ना केवल क्षेत्र के लिए बल्कि UN के सभी सदस्य राष्ट्रों के लिए खतरा हैं।
इससे पहले इस हफ्ते सुरक्षा परिषद उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध कड़े करने, उसके कपड़ों के निर्यात पर रोक लगाने तथा ईंधन की आपूर्ति को सीमित करने पर सहमत हो गया था। प्रक्षेपण की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इसे के संकल्पों का खुला उल्लंघन बताया। एवं इसे अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा को गंभीर चुनौती करार दिया। ट्रम्प प्रशासन ने उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक और परमाणु प्रयासों को अस्वीकार्य बताया है।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।