सड़क दुर्घटना में आन्ध्र प्रदेश के पांच लोगों की मौत, 10 घायल
तमिलनाडु। तिरुनेलवेली जिले के पलायाम्कोट्टाई में राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार एक लॉरी ने एक खड़ी हुयी बस को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बस के करीब खड़े पांच लोगों की मौत हो गयी।
यह जानकारी पुलिस ने दी। मरने वाले सभी Andhra Pradesh से थे। पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में दस लोग घायल हो गये। जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुयी है।
उन्होंने बताया कि ये लोग आन्ध्र प्रदेश के गुंटूर जिले से कन्याकुमारी जा रहे थे। उन्होंने बताया कि बस चालक ने सुबह कुछ यात्रियों के प्राकृतिक कार्यो से निवृत्त होने के लिये बस खड़ी कर दी थी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह पांचों लोग उस समय सड़क पर खड़े थे, जब इस तेज रफ्तार लॅारी ने उन्हें और खड़ी हुयी बस को टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना में दो महिलाओं समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में घायल सभी लोगो को तिरुनेलवेली मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुयी है।