
जम्मू में किशोर ने चोर को पकड़ा, पुलिस ने दिया इनाम
जम्मू। यहां के एक बाजार में एक चोर को पकड़ने में एक Juvenile ने पुलिस की मदद की जिसके बाद जम्मू के एसएसपी सुनील गुप्ता ने बहादुरी के लिए उसको पुरस्कृत किया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को जम्मू शहर के संगमरमर के बाजार में 16 वर्षीय बाबू राम ने पठानकोट के सौरभ कुमार उर्फ रिकी नाम के व्यक्ति को संदेहास्पद ढंग से घूमते हुए देखा।
अधिकारी ने बताया कि बाबू ने रिकी को पकड़ लिया और उसे पुलिस तक खींच कर लाया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने उस संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है और प्रारंभिक जांच से पता चला है कि वह व्यक्ति चोरी के कई मामलों में संलिप्त था। इस संबंध में नोवाबाद पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को उस संदिग्ध से चोरी का और माल बरामद किए जाने की उम्मीद है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सुनील गुप्ता ने बाबू को उसके बहादुरी के कार्य के लिए इनाम दिया है। अधिकारी ने बताया, ‘‘जम्मू जिला पुलिस ने बाबू के कार्य और बहादुरी की सराहना की है और उसका हौसला बढ़ाने के लिए नकद पैसे से उसको पुरस्कृत भी किया।’’