
विविध
जल्द फिल्मों में दिखाई देंगे अक्षय कुमार के ब्रदर इन लॉ करण कपाडिय़ा

जहां सब लोग इस बात का अंदाजा लगा रहे हैं कि अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना का हैंसम बेटा बॉलिवुड़ में डेब्यू करेगा वहीं अब सुनने में आ रहा है कि अक्षय के ब्रदर इन लॉ करण कपाडिय़ा जल्द ही Movies की दुनिया में कदम रखने वाले हैं। करण डिंपल कपाडिय़ा की मरहूम बहन सिंपल कपाडिय़ा के बेटे हैं और पर अगले साल टोनी डिसूजा के प्रॉडक्शन में बन रही फिल्म से डेब्यू करेंगे।
अक्षय के टोनी के साथ काफी अच्छे संबंध हैं और दोनों ने ब्लू और बॉस जैसी Movies में साथ काम किया है। इसलिए अक्षय ने फैसला किया है कि वह अपने ब्रदर इन लॉ को टोनी के जरिए ही लॉन्च कराएंगे। करण ने बताया कि जब वह 14 साल के थे तभी उन्होंने अक्षय और अपनी मौसी डिंपल कपाडिय़ा को बताया था कि वह फिल्मों में ऐक्टिंग करना चाहते हैं।
करण ने बताया, बचपन में मैं ज्यादा किसी से बात नहीं करता था और शर्मीला था तो किसी ने सोचा ही नहीं था कि मैं फिल्मों में भी काम करने की सोच सकता हूं लेकिन जब मैंने अपनी इच्छा जाहिर की तो सभी ने मेरा काफी सपॉर्ट किया। करण ने बताया, मुझे यह पहले ही बता दिया कि यह सफर काफी कठिन होने जा रहा है। मैं बचपन में काफी मोटा था इसलिए मुझे काफी वजन भी घटाना पड़ा।
अच्छा है कि मैंने करियर की शुरुआत में रिजेक्शन देख लिया
हालांकि करण ने कई फिल्मों के लिए स्क्रीन टेस्ट दिया है लेकिन उन्हें अभी तक कोई फिल्म नहीं मिली है। करण ने कहा, मैंने कुछ ऑडिशन दिए हैं लेकिन मुझे रिजेक्ट कर दिया गया। कुछ लोगों ने कहा कि मेरे अंदर उन्हें प्रतिभा ही नजऱ नहीं आती। हालांकि ज्यादातर लोगों ने यह कहा है कि मेरे अंदर अच्छा ऐक्टर बनने की क्षमता है। यह अच्छा है कि मैंने करियर की शुरुआत में रिजेक्शन देख लिया है।
भाई-भतीजावाद पर चल रही बहस के बीच करण ने कहा, बॉलिवुड के बैकग्राउंड से होने के कारण मुझे काफी फायदा मिला है लेकिन मेरे परिवार के लोगों ने आज तक किसी प्रड्यूसर को फोन तक नहीं किया है। करण अपने डेब्यू के लिए अभी अपने शरीर पर काम कर रहे हैं। करण की लॉन्चिंग के बारे में टोनी डिसूजा ने कहा, हां, हम करण के साथ एक फिल्म बनाएंगे लेकिन अभी इस बारे में कुछ कहना बहुत जल्दबाजी होगी। मैं करण के लिए फिल्म प्रड्यूस करूंगा लेकिन यह मैं अपने डायरेक्शन में बन रही फिल्म कैप्टन नवाब के पूरा होने के बाद ही करूंगा।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।