गाजियाबाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, दीपक हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली के बहुचर्चित Deepak Bhardwaj हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दिल्ली के इस हाई प्रोफाइल हत्याकांड में मुख्य आरोपी महंत प्रतिभानंद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रतिभानंद को पुलिस ने गाजियाबाद के सिहानी गेट के पास से गिरफ्तार किया है। लेकिन यहां गौर करने वाली बात यह है कि पुलिस ने प्रतिभानंद को आर्म्स एक्ट मामले में गिरफ्तार किया है, लेकिन बाद में पुलिस को इस बात की जानकारी मिली कि यह वही महंत प्रतिभानंद है जिसकी पुलिस पिछले चार सालों से दीपक भारद्वाज हत्याकांड में तलाश कर रही थी। दीपक भारद्वाज की 26 मार्च 2013 में हत्या कर दी गई थी। वह दिल्ली के अरबपति कारोबारी थे और बसपा के नेता भी थे।
प्रापर्टी के लिए हुई थी Deepak Bhardwaj की हत्या
बता दें कि दीपक भारद्वाज की चार साल पहले रजोकरी इलाके में उनके फॉर्महाउस में दो बाइक सवारों ने गोलवी मारकर हत्या कर दी थी। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पुलिस के मुताबिक, हत्या 500 करोड़ रुपए के प्रॉपर्टी विवाद में की गई थी।
बेटा ही बना पिता की जान का दुश्मन
इस मामले में पुलिस ने दीपक के छोटे बेटे नितेश और एक वकील बलजीत सहरावत को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि नितेश ने ही दीपक की हत्या के लिए पांच करोड़ रुपए की सुपारी दी थी। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल पिस्तौल को रोहतक के पास एक नहर से बरामद किया था।
पुलिस के मुताबिक, बलजीत प्रापर्टी का काम करता था। पुलिस ने बताया है कि वकील बलजीत के कॉल डिटेल में नीतेश और स्वामी प्रतिभानंद का नंबर मिला था। जिसके बाद से स्वामी प्रतिभानंद लापता चल रहे थे और कई राज्यों में इनके तलाश के लिए छापेमारी चल रही थी। बता दें कि स्वामी प्रतिभानंद अपना एक आलीशान महल बनाना चाहते थे। जिसके लिए प्रतिभानंद ने दीपक के कत्ल के लिए 3 से 6 करोड़ रुपये की सुपारी ली थी।
वहीं इस मामले में पुलिस की टीम ने पहले ही एक अन्य आरोपी सुनील मान, पुरुषोत्तम को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने बताया है कि महंत प्रतिभानंद ने ही दीपक की हत्या की सुपारी ली थी और इस घटना को अंजाम दिया था।