
कर्मचारियों की समस्याओं का निकला समाधान, मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिया यह खास निर्देश
मुख्य सचिव ने कहा है कि कर्मचारियों की समस्याओं की जानकारी है और समय रहते कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान होना चाहिए। इसके लिए उन्होंने सभी अपर मुख्य सचिव एवं प्रमुख सचिवों को निर्देश भी दिया है। जिसमें कहा गया है कि कर्मचारी संगठनों के अध्यक्ष /महामंत्री के सचिवालय प्रवेश पत्र जारी कराये जाए और प्रत्येक माह में कम से कम एक बार बैठक अवश्य किया करें।
दरअसल, शनिवार को कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधियों के साथ मुख्य सचिव ने बैठक की है। जिसमें शिक्षक संयुक्त मोर्चा की 9 सूत्रीय मांगों पर चर्चा हुई और इस पर निर्णय भी हुआ है।
यह बैठक लोकभवन स्थित मुख्य सचिव के सभागार में संपन्न हुई। बैठक में दीप कुमार अपर मुख्य सचिव वित्त एवं माध्यमिक ,एम देवराज प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक तथा स्थानीय निकाय ,एम डी राज्य सड़क परिवहन विभाग ,स्वास्थ,सिंचाई सार्वजनिक उपक्रम आदि विभाग के सचिव/विशेष सचिव मौजूद रहे। वहीं मोर्चा की ओर से वी पी मिश्रा अध्यक्ष, शशि कुमार मिश्रा महासचिव ,राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष सुरेश कुमार रावत, महामंत्री अतुल मिश्रा ,रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री गिरीश चन्द्र मिश्रा ,राज्य निगम कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष मनोज मिश्रा महामंत्री घनश्याम यादव,राम कुमार धानुक महासंघ जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ , जी एम सिंह अध्यक्ष राजकीय ऑप्टोमेट्री संघ, विजय कुमार द्विवेदी अध्यक्ष अवधेश मिश्रा महासचिव माध्यमिक शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ आदि उपस्थित रही।
जानिए क्या हुआ निर्णय
1- वेतन समिति की जल्द बैठक करके लैब टेक्नीशियन ,फार्मासिस्ट एवं ऑप्टोमेट्रिस्ट संवर्ग की वेतन विसंगतियों पर सार्थक निर्णय करेंगे।
2- स्थानीय निकाय कर्मचारी सेवा नियमावली कैडर पुनर्गठन ,दिसंबर 2001 तक के दैनिक कर्मचारियों को नियमित करने पर जल्द आदेश जारी किए जाएंगे।
3- रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद की मांगों पर पूर्व में हुई है समझौते को लागू किया जाएगा।
अन्य निगमों के कर्मचारियों को डिए ,सेवानिवृत्ति लाभ का भुगतान करने की व्यवस्था की जाएगी तथा घाटे के निगमों की समस्या का समाधान किया जाएगा।
4- सिंचाई विभाग की लंबित सेवा नियमावलियों का प्रख्यापन जल्द करने के निर्देश दिए।
5- उत्तराखंड से उत्तर प्रदेश में समायोजित राजकीय शिक्षकों को वरिष्ठता सूची जारी कर लंबित पदोन्नतियों को शीघ्र करने के निर्देश दिये ।