राज्यपाल की अध्यक्षता में सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, मेरठ का 16वां दीक्षांत समारोह सम्पन्न
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में आज सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, मेरठ का 16वां दीक्षांत समारोह सम्पन्न हुआ।
राज्यपाल ने मटकी में जलधारा अर्पित कर जल संचयन के संदेश के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए उन्होंने उपाधि प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को आगामी जीवन में सफलता प्राप्त करने हेतु उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल जी ने विशेष योग्यता वाले 18 विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पदक दिये। 18 पदको में से 12 पदक बेटियों और छह पदक बेटों ने अपने नाम कर अपने कौशल का परिचय दिया।
दीक्षांत समारोह में विभिन्न विषयों में स्नातक हेतु 370, स्नातकोत्तर में 89 एवं पी-एच0डी0 में 60 छात्र-छात्राओं को उपाधियां प्रदान की गयी। शैक्षिक उत्कृष्टता के लिए कृषि महाविद्यालय, जैव प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, उद्यान महाविद्यालय, खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय एवं पशु चिकित्सा महाविद्यालय के 18 छात्र-छात्राओं को कुलपति स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदकों से सम्मानित किया गया।
कृषि महाविद्यालय के तीनों उत्कृष्टता पदक छात्राओं को दिये गए। विश्वविद्यालय के स्नातक स्तर पर ऐकेडमिक एवं को-करिकुलर गतिविधयों में संयुक्त रूप से उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय के एक छात्र सूरज धनकड़ को कुलाधिपति स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।
दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करते हुए राज्यपाल जी ने कहा कि बेटियों ने इस बार भी पदक में आगे रही। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि वो अपने जीवन में सही सोच को पकड़कर, सही रास्ते में चले क्यों कि गलत सोच आपको भटका सकती है। इसलिये सही सोच और संकल्प के साथ आगे बढने की आवश्यकता है।