
मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की समीक्षा बैठक में अपने विचार व्यक्त किये
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में बैंकों का सी0डी0 रेशियो (ऋण जमा अनुपात) 58.59 प्रतिशत होने पर प्रसन्नता जताते हुए आगामी वित्तीय वर्ष में इसे 65 प्रतिशत तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। प्रदेश सरकार इसके लिए बैंकों को हर संभव सहायता और सुरक्षा मुहैया कराएगी।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने डिजिटल बैंकिंग और वित्तीय साक्षरता का कवरेज सभी 75 जिलों तक करने के लिए मिशन मोड में काम करने का आह्वान किया तथा बैंकर्स कमेटी की राज्यस्तरीय बैठक प्रत्येक तीन माह पर व जनपदस्तरीय बैठक प्रत्येक माह आयोजित करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की समीक्षा बैठक में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने बड़ौदा-यू0पी0 ग्रामीण बैंक व आर्यावर्त ग्रामीण बैंक को राज्यांश प्रमाण पत्र प्रदान किया तथा 1.10 लाख किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किए।
उन्होंने 1,111 बैंकिंग आउटलेट का शुभारम्भ तथा 10 बी0सी0 सखियों को टूल किट वितरित कीं व समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत एच0डी0एफ0सी0 बैंक को 150 वनटांगिया गाँवों को अपनाने का प्रमाण पत्र प्रदान किया। बैंक इन गांवों में 75 स्मार्ट क्लासेज के निर्माण के साथ ही विकास के अनेक कार्य कराएगा।
मुख्यमंत्री ने चालू वित्तीय वर्ष के दिसम्बर, 2023 में समाप्त तिमाही की समीक्षा करते हुए कहा कि हर जरूरतमन्द और ऊर्जावान युवा को ऋण के रूप में वित्तीय प्रोत्साहन उपलब्ध कराने के प्रदेश सरकार के प्रयासों में बैंकों ने सराहनीय भूमिका निभाई है। ऋण मेलों का यह क्रम सतत जारी रहना चाहिए। बैंक ऋण प्रदान करने में संकोच न करें। सरकार अपनी प्रत्येक योजना में ऋण दिलाने से पहले लाभार्थी का प्रशिक्षण तथा क्षमता वृद्धि अवश्य सुनिश्चित करायेगी।