विविध

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गड्ढामुक्ति की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न

लखनऊ: मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में गड्ढामुक्ति की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने आगामी त्यौहार के दृष्टिगत ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में चिन्हित सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करने का कार्य आगामी 31 अक्टूबर तक प्रत्येक दशा में पूरा करने के निर्देश दिये हैं।

उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों द्वारा स्थलीय निरीक्षण कार्य में अपेक्षित प्रगति लायी जाये। ड्रोन कैमरे के माध्यम से फोटो मंगवायें जायें। बरसात के कारण अगर कहीं जलभराव होता है, तो वहां जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये।

उन्होंने सड़कों के नवीनीकरण व मरम्मत सम्बन्धी कार्यों की समीक्षा के लिये एक पोर्टल बनवाने का सुझाव दिया, जिसपर सड़कों के निर्माण से पूर्व व पश्चात के फोटो और वीडियो को अपलोड कराया जाए।

उन्होंने कहा कि बेहतर कनेक्टिविटी प्रगति का माध्यम होती हैं। गांव हो या शहर, अच्छी सड़कें आम जनमानस का अधिकार है। सड़क सिंगल लेन हो अथवा दो, चार या छह लेन की, उसकी गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए। समय-समय पर सड़कों की गुणवत्ता की जांच भी की जाए।

बैठक में बताया गया कि लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय मार्ग, पंचायती राज, सिंचाई विभाग, ग्राम्य विकास, नगर विकास, आवास एवं शहरी नियोजन, अवस्थापना एवं औद्यौगिक विकास विभाग की समस्त श्रेणियों की 51,060 कि0मी0 सड़कों को गड्ढ़ामुक्ति तथा 33,720 कि0मी0 सड़कों को नवीनीकरण एवं रेस्टोरेशन के लिये चिन्हित किया गया है।

लोक निर्माण विभाग द्वारा 20,916 कि0मी0 सड़कों को गड्ढामुक्ति तथा 17,978 कि0मी0 सड़कों के नवीनीकरण व रेस्टोरेशन का कार्य किया जा चुका है।

इसी प्रकार राष्ट्रीय मार्ग की 604 कि0मी0 सड़कों को गढ़ामुक्त तथा 164 कि0मी0 सड़कों का नवीनीकरण तथा रेस्टोरेशन का कार्य कराया जा चुका है।

इसी तरह से अन्य सम्बन्धित विभागों की 3,090 सड़कों को गड्ढामुक्त तथा 19,448 कि0मी0 सड़कों का नवीनीकरण व रेस्टोरेशन का कार्य पूरा हो चुका है।

बैठक में प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास श्री अनिल सागर,  प्रमुख सचिव लोक निर्माण श्री अजय चौहान समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

राज्‍यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

sbobet

https://www.baberuthofpalatka.com/

Power of Ninja

Power of Ninja

Mental Slot

Mental Slot

slot88