चंडीगढ़, अमृतसर की उड़ानों का किराया ‘नियंत्रित’ रखेंः डीजीसीए
मुंबई। विमानन नियामक डीजीसीए ने एयरलाइंस से हरियाणा और पंजाब में सड़क तथा रेल यातायात सेवाएं बाधित होने के मद्देनजर हवाई यात्रा करने वाले लोगों से ज्यादा किराया वसूले जाने के बाद चंडीगढ़, अमृतसर और जयपुर की उड़ानों का किराया ‘‘नियंत्रित’’ रखने के लिए कहा है। डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुछ एयरलाइंस को मुंबई तथा नई दिल्ली से चंडीगढ़, अमृतसर और जयपुर के लिए अतिरिक्त उड़ानों की मंजूरी दे दी गई है जबकि सरकारी एयरलाइन एयर इंडिया को दिल्ली से जम्मू और वहां से वापस आने के लिए एक अतिरिक्त उड़ान भरने के लिए कहा है।
अधिकारी ने बताया कि हिंसाग्रस्त पंजाब और हरियाणा में उड़ान भरने वाली एयरलाइंस को कुछ मार्गों पर टिकट की आसमान छूती कीमतों के बाद इन सेक्टरों में विमान का किराया नियंत्रित रखने की सलाह भी दी है। अधिकारी के अनुसार, रविवार को दिल्ली से अमृतसर के लिए दो तरफा उड़ान का इकॉनोमी क्लास का किराया 19,800 रुपये तक रहा जबकि चंडीगढ़ से दिल्ली आने वाले विमान का किराया 4,414 से 18,063 रुपये तक रहा।