Pradumn के पिता ने रेयान की जमानत का विरोध किया
मुंबई। गुड़गांव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में मारे गए सात वर्षीय Pradumn के पिता ने बंबई उच्च न्यायालय में रेयान इंटरनेशनल समूह के न्यासियों की अग्रिम जमानत याचिका का विरोध किया।
इससे पहले, समूह के सीईओ रेयान पिंटो और उनके माता-पिता, समूह के संस्थापक अध्यक्ष ऑगस्टिन पिंटो और प्रबंध निदेशक ग्रेस पिंटो, ने छात्र की हत्या के मामले में गिरफ्तारी के अंदेशे पर बंबई उच्च न्यायालय में ट्रांजिट अग्रिम जमानत के लिये याचिका दायर की थी।
पिंटो परिवार ने हरियाणा की संबंधित अदालत में अपना पक्ष रखे जाने तक गिरफ्तारी से राहत देने का अनुरोध किया है। न्यायमूर्ति अजय गडकरी के समक्ष आज जब ये याचिकायें सुनवायी के लिए आयीं तो वकील सुशील टेकरीवाल ने अदालत को बताया कि Pradumn के पिता बरूण ठाकुर जमानत याचिकाओं में हस्तक्षेप कर उनका विरोध करने के लिए अर्जी दाखिल कर रहे हैं।
दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युमन की रेयान इंटरनेशनल स्कूल की गुड़गांव शाखा में हत्या कर दी गयी थी। टेकरीवाल ने कहा कि अर्जी उच्च न्यायालय की रजिस्ट्री में दाखिल की जाएगी। इस पर न्यायमूर्ति गडकरी ने पिंटो परिवार की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवायी दोपहर में करना तय किया।
ठाकुर ने अपने आवेदन में कहा है कि वह इस मामले में शिकायतकर्ता हैं और न्यासियों की याचिकाओं का ‘‘विरोध सबसे कड़े तरीके और शब्दों में करते हैं, क्योंकि यह मामला दुलर्भ से दुलर्भतम की श्रेणी में आता है जहां रेयान इंटरनेशनल स्कूल के परिसर में बिना किसी उकसावे के क्रूर, पैशाचिक, सोची-समझी चाल के तहत, वीभत्स, शैतानी, अक्षम्य हत्या हुई है।
गुड़गांव स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल के शौचालय में आठ सितंबर को Pradumn की गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी। पुलिस ने इस संबंध में स्कूल के 42 वर्षीय बस कंडक्टर अशोक कुमार को गिरफ्तार किया है।
उसका कहना है कि कुमार ने बच्चे के यौन शोषण का प्रयास किया और विरोध करने पर चाकू से उसकी हत्या कर दी।