Narendra Modi ने प्रमुख हस्तियों को लिखा खत
Narendra Modi ने ‘स्वच्छ भारत’ अभियान के तीन साल पूरा होने पर उद्योग, खेल, सिनेमा समेत विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों को खत लिखकर ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के लिये उनका समर्थन मांगा है।
Narendra Modi ने कहा कि यह सबसे अच्छी सेवा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को साफ-सफाई को बढ़ावा देने के लिये स्वच्छ भारत अभियान शुरू करते हुये खुद हाथों में झाड़ू थामी थी।
मोदी ने कहा कि बापू मानते थे कि स्वच्छता का पालन हम सभी को करना चाहिये।
अपने खत में लिखा कि सीमाओं और पीढ़ियों के बंधनों से इतर महात्मा गांधी ने करोड़ों लोगों को प्रेरित कियाl
उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति हमारा रुख समाज के प्रति हमारा रवैया भी दर्शाता है।
‘‘बापू मानते थे कि स्वच्छता को सामुदायिक सहभागिता के जरिये हासिल किया जा सकता है।’’
इन हस्तियों से स्वच्छता के लिये शपथ लेने की बात करते हुये प्रधानमंत्री ने कहा गांधी जयंती आ रही हैl
‘‘हम समूचे भारत में स्वच्छता पहल के लिये व्यापक समर्थन और भागीदारी के लिये प्रोत्साहित कर सकते हैं।
’’उन्होंने लिखा, ‘‘आइये यह सुनिश्चित करें कि आने वाले दिन ‘स्वच्छता ही सेवा’ के मंत्र के साथ आत्मसात करने के होंगे।’’
मोदी ने लिखा, ‘‘मैं व्यक्तिगत रूप से ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान और स्वच्छ भारत के लिये कुछ समय समर्पित करने के उद्देश्य से आपको समर्थन देने के लिये आमंत्रित करता हूं।’’
उन्होंने कहा कि उनकी सहभागिता दूसरों को भी इस अभियान से जुड़ने के लिये प्रेरित करेगी।
स्वच्छता के लिये साथ आना बापू को उपयुक्त श्रद्धांजलि होगी और नये भारत के निर्माण की तरफ भी योगदान होगा।
उन्होंने ‘‘जय हिंद!’’ के साथ अपना खत समाप्त करने से पहले लिखाl
‘‘एक स्वच्छ भारत गरीबों, पिछड़ों और हाशिये पर पड़े लोगों के लिये सबसी अच्छी सेवा है।