
Noida Police ने शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार
Noida Police लगातार चला रही है अभियान
Noida Police को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।
इकोटेक-3 थाना पुलिस ने 3 अन्तर्राज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है।
जिनके पास से 11 चोरी बाइक बरामद हुई है।
एसएसपी नोएडा लव कुमार ने जिले में पुलिस को चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
दरअसल पिछले कुछ दिनों से जिले में बाइक चोरी की वारदात बढ़ती जा रही थी।
जिससे पुलिस के सामने इन लगाम लगाने की सबसे बड़ी चुनौती थी।
ईकोटेक- 3 पुलिस ने 3 बाइक चोरों को किया गिरफ्तारl
ईकोटेक- 3 थानाध्यक्ष केoकेoराणा अपने हमराहियों के साथ चेकिंग कर रहे थे।
तभी उनको मुखबिर ने सूचना दिया कि वाहन चोर इस ओर आ रहे हैं।
जिसके बाद पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी का जाल बिछा दिया।
और खेडा चौहानपुर से तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल किया।
चोरों के पास 11 चोरी की बाइक बरामदl
गिरफ्तार बदमाशों के पास से दो चोरी की बाइक और 3 चाकू बरामद किया।
पुलिस ने जब बदमाशों के कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने कई और बाइक चोरी करने का खुलासा किया।
जिसके बाद पुलिस ने उनकी निशानदेही पर अलग- अलग स्थान से चोरी की 9 बाइक बरामद की।
एनसीआर में चोरी की वारदात को देते थे अंजामl
यह गिरोह पूरे एनसीआर में चोरी की वारदात को अंजाम देता था।
पूछताछ में इन्होंने बताया कि ये गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, दिल्ली मसे बाइक चोरी करते थे।
और फिर चोरी की बाइक का नंबर प्लेट बदलकर, चेचिस और इंजन नंबर मिटाकर उसे दूर –दराज जिलों में बेच देते थे।
और फिर उस रकम से अपने परिवार का पेट पालते थे।