विविध
नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा चार दिवसीय दौरे पर बुधवार को भारत आएंगे
पदभार संभालने के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री Sher Bahadur Deuba अपने पहले विदेश दौरे पर बुधवार को भारत पहुंचेंगे। देउबा चार दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं जिसके दौरान साझा हित के मुद्दों पर वह अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के साथ विस्तार से बातचीत करेंगे। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक देउबा के साथ उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आएगा। अपनी यात्रा के दौरान वह राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगे।
बयान में कहा गया है ”हाल के वर्षों में भारत-नेपाल साझेदारी ने सहयोग के सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय विकास देखा है। आगामी दौरा दोनों पक्षों को साझा हितों के मुद्दों पर विस्तृत चर्चा करने और दोनों देशों के बीच दोस्ती के बेहद पुराने संबंधों को आगे बढ़ाने का अवसर मुहैया करवाएगा।’’ देउबा जून 2017 में प्रधानमंत्री बने थे। अपने चार दिवसीय भारत दौरे में वह हैदराबाद, तिरुपति और बोधगया भी जाएंगे।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।