
विविध
विपक्ष के बढ़ते समर्थन से चिंतित हैं न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के कंजरवेटिव प्रधानमंत्री बिल इंग्लिश ने आज कहा कि विपक्ष के बढ़ते समर्थन के कारण अगले महीने होने वाले आम चुनावों को लेकर ‘चिंतित’ हैं। मध्यमार्गी-वामपंथी लेबर पार्टी को 37 वर्षीय करिशमाई नेता जेसिंडा एर्डेरन के साथ के कारण 23 सितंबर को होने आम चुनावों से पहले भारी समर्थन मिल रहा है। पिछले महीने लेबर पार्टी की बागडोर संभालने वाली जेसिंडा के कारण अब देश की सरकार में बदलाव की संभावना वास्तविकता में बदलती दिख रही है।
स्थानीय मीडिया इसे ‘जेसिंडा-मैनिया’ कह रहा है। लेबर पार्टी का समर्थन इतने कम समय में ही 14 प्रतिशत से बढ़कर 37 फीसद हो गया है। इस सप्ताहांत लीक हुए पार्टी के आंतरिक आंकलन के अनुसार लेबर पार्टी प्रधानमंत्री इंग्लिश की नेशनल पार्टी से महज तीन प्रतिशत पीछे है। पिछले सप्ताह हुए टीवीएनजेड सर्वेक्षण के अनुसार, जेसिंडा और इंग्लिश दोनों को बतौर प्रधानमंत्री बराबर 30-30 प्रतिशत समर्थन प्राप्त है, यह दिखाता है कि लेबर पार्टी के समर्थन में 24 फीसद वृद्धि हुई है। आंकड़े यह दिखाते हैं कि नेशनल पार्टी की सत्ता में वापसी तय नहीं है।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।