
पटनायक ने भाजपा से गठबंधन की संभावना से इंकार किया
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक ने भाजपा के साथ गठबंधन की किसी भी संभावना से इंकार किया और कहा कि उनकी पार्टी किसी भी समय चुनाव का सामना करने के लिये पूरी तरह तैयार है। पटनायक ने पांच दिवसीय नयी दिल्ली यात्रा से लौटने के बाद रविवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘बीजद हमेशा चुनाव के लिये तैयार है।’ भाजपा के साथ गठबंधन की किसी भी संभावना के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हम भाजपा और कांग्रेस दोनों से समान दूरी रखेंगे।’