Defence Minister से तीनों सेना प्रमुखों ने मुलाकात की
Defence Minister Nirmala Sitharaman से थल सेना, नौसेना और वायु सेना के प्रमुखों ने सोमवार को मुलाकात की तथा उन्हें सुरक्षा चुनौतियों और बलों की तैयारियों से अवगत कराया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने निर्मला से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान Defence Minister को बलों से जुड़े मुद्दों तथा उनकी तैयारियों से अवगत कराया गया। निर्मला के बुधवार को मंत्रालय का कार्यभार संभालने की संभावना है क्योंकि वरिष्ठ मंत्री अरुण जेटली Defence Minister के रूप में जापान में दो दिवसीय द्विपक्षीय सुरक्षा वार्ता में भाग ले रहे हैं।
रक्षा मंत्री के रूप में निर्मला को कई चुनौतियों का सामना करना होगा। इनमें बदलते भू-राजनैतिक परिृश्य में तीनों सेनाओं की युद्धक क्षमता को मजबूत बनाना शामिल है। इसके अलावा उनके सामने तीनों बलों के आधुनिकीकरण की प्रक्रिया में तेजी लाने की चुनौती भी होगी।
इंदिरा गांधी के बाद पहली महिला रक्षामंत्री बनीं JNU की छात्रा रहीं निर्मला सीतारमण
वाणिज्य मंत्रालय में स्वतंत्र प्रभार मंत्री निर्मला सीतारमण को देश का नया रक्षामंत्री बनाया गया है। ऐसा दूसरी बार हुआ है जब किसी महिला को रक्षा मंत्रालय दिया गया है। जेएनयू की छात्रा रहीं निर्मला सीतारमण के काम से पीएम मोदी खुश थे और उन्होंने वाणिज्य मंत्रालय में रहते हुुए कई अहम मंत्रालय समझौते किए हैं। इससे वाणिज्य के क्षेत्र में केंद्र सरकार को काफी सहूलियत मिली है।
निर्मला सीतारमण ने 1980 में सीतालक्ष्मी रामास्वामि कॉलेज, तिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु से ग्रेजुएशन किया है। उसके बाद जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से एमफ़िल किया है। उनको अरुण जेटली की जगह रक्षा मंत्री बनाया गया है। आपको बता दें कि इंदिरा गांधी के बाद ऐसा पहली बार है जब किसी महिला को रक्षा मंत्रालय मिला हो।
खबर नई दिल्ली से…