
ऐसे में लोगों को निजी अस्पताल Chandrika Devi Hospital में सरकारी दवा सप्लाई होने की आशंका हुई। इस निजी अस्पताल में सरकारी दवाएं कैसी पहुंचीं, क्षेत्र में इसकी चर्चा आम है।
इस संबंध में Chandrika Devi Hospital संचालिका डॉ. गायत्री सिंह का कहना है कुछ लोग ऐसी अफवाहें फैला कर अस्पताल की छवि को खराब करना चाहते हैं।
वाकई अस्पताल और संचालिका की छवि है बहुत उज्जवल। इतनी उज्जवल है कि सरकारी दवाओं के कार्टन उनके अस्पताल चन्द्रिका देवी अस्पताल के बाहर मिलना चिकित्सा निदेशालय की ही साजिश हो सकती है, जो उनकी छवि को खराब करने में लगा है।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।