पंजाब

विधानसभा सपीकर कुलतार सिंह संधवा ने दी शुभकामनाएँ और आशीर्वाद

कोटकपूरा की रहने वाली नूर  सचदेवा ने महज 24 साल की उम्र में अपनी बुद्धिमता और मेहनत के बल पर जज बनकर देश की बेटियों को आगे बढ़ने के लिए बड़ा संदेश दिया है। इसका श्रेय उन्होंने अपने परिवार और अध्यापकों को दिया है।

देश की बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं. इसका ताजा उदाहरण कोटकपूरा की नूर सचदेवा ने पेश किया है।

कोटकपूरा के प्रताप सिंह नगर की रहने वाली नूर  सचदेवा महज 24 वर्ष की उम्र में ही अपनी बुद्धिमता और कठिन परिश्रम के बल पर जज बन गई हैं. कम उम्र में जज बनकर उन्होंने अपने माता-पिता का नाम पूरे  कोटकपूरा में रोशन किया है. वहीं, जज बनीं नूर ने कहा कि इस मुकाम तक पहुंचने में उनके परिवार और अध्यापकों का बहुत सहयोग रहा है। बता दें कि नूर ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दशमेश स्कूल कोटकपुरा मध्यम शिक्षा डीएवी स्कूल कोटकपुरा और इसके बाद बीकॉम एलएलबी की  डिग्री पंजाबी यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से प्राप्त की है।

नूर ने बताया कैसे की परीक्षा पास

बता दें, नूर के पिता सुरिंदर सचदेवा फरीदकोट में बतौर सहायक जिला अटॉर्नी कार्यरत हैं। वहीं नूर के दादा स्व श्री श्याम लाल सचदेवा मां चिंतपूर्णी के उपासक रहे हैं। उन्होने  कोटकपूरा में अपने मित्र स्व कृष्ण कुमार कौशिक के साथ मिलकर श्री सेवक भजन मंडली की स्थापना और संचालन किया। नूर की माता मीनू सचदेवा भी मां चिंतपूर्णी की उपासक है।

नूर के जज बनने के बाद उनके घर परिवार को बधाई देने वालों का तांता लग गया है। आज नूर ने कोटकपूरा पहुंचने पर सर्वप्रथम श्री ऊषा माता मन्दिर में मां भगवती का आशीर्वाद लिया। इस मौके सेवक भजन मंडली के सदस्यों ने नाच कर खुशी मनाई। इस मौके विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवा भी नूर को बधाई देने पहुंचे। उन्होने कोटकपूरा की बेटी नूर सचदेवा के पंजाब ज्यूडीशियरी में जज चयनित होने पर दी शुभकामनाएँ और आशीर्वाद दिया।

उन्होंने कहा कि नूर की कामयाबी बेटियों के लिए एक मिसाल है, इस  बेटी ने कड़े परिश्रम से शानदार कामयाबी हासिल कर के पूरे इलाके का नाम रोशन किया है जिसके लिए नूर की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। स्पीकर ने कहा कि अन्य बच्चों को नूर से सीख लेनी चाहिए और आगे बढ़ने एवं कामयाबी हासिल करने के लिए मेहनत लगन के साथ पढ़ाई करनी चाहिए।

इस मौके पारिवारिक मित्र  कृष्ण कुमार कक्कड़, मेहर सिंह चानी, नरेश सिंगला, अनिल गोयल एडवोकेट, बाबा मिल्क के डायरेक्टर नरेन्द्र बैड, बिटु ऑटो एड्स, स्वर्ण पीटर, राजन सेठी, शंटी मखीजा, वकुल गुप्ता तथा मार्किट कमेटी के चेयरमैन गुरमीत सिंह आरेवाला भी हाजिर थे। इस मौके नूर के ताया सतीश सचदेवा, पवन  सचदेवा और चाचा भजन गायक राकेश सचदेवा ने आए हुऐ मेहमानों का आभार जताया।

इस मौके पर नूर सचदेवा ने कहा कि यह उनके लिए खुशी की बात है कि आज उनकी मेहनत रंग लाई है। नूर ने बताया कि उन्होंने किस तरह अपनी पढ़ाई के बाद कोचिंग लेकर पेपर पास करने के लिए पूरी मेहनत की और पेपर पास भी किया।

परिजनों और दादा दादी का जताया आभार

वहीं नूर ने बताया कि उन्हें पेपर से पहले थोड़ी सी नर्वसनेस तो थी, लेकिन खुद पर भरोसा भी था क्योंकि उन्होंने पूरी तैयारी की हुई थी और मेहनत भी की थी. उन्होंने कहा कि मेरा परिवार हमेशा बहुत सहयोगी रहा है। उनके भाई-बहनों, परिजनों और अध्यापकों ने भी उनका बहुत साथ दिया है, जिनका उन्होंने आभार जताया। उन्होने खास तौर पर अपने दादा दादी को याद किया और कहा कि इस सफलता में उनके शुभ कर्मों और दादा दादी के आशीर्वाद का बड़ा हाथ है।

नूर ने कहा कि आज मेरे जज बनने पर मेरे माता पिता और  पुरे परिवार का सपना पुरा हुआ है। मैं इस कुर्सी पर बैठकर गरीब और दबे कुचले लोगों को न्याय दिलवाने में कोई कसर नहीं छोडूंगी। जब मैं जज की कुर्सी पर बैठूंगी तो पूरी ईमानदारी से सच का साथ दूंगी। गरीबों की भलाई के लिए फैसले लूंगी, ताकि गरीब लोगों को इंसाफ मिल सके और उन लोगों का न्यायपालिका पर विश्वास और मजबूत हो सके।

क्योंकि आज के समय में लोगों को न्यायपालिका पर ही भरोसा बचा है और वह लोगों की इस आशा पर खरा उतरने के लिए वह खुशी से अपनी डयूटी करेंगी।

इस मौके श्री ऊषा माता मन्दिर प्रबंधकीय कमेटी,कौशिक परिवार, श्री ब्राह्मण सभा रजि कोटकपूरा, अरोड़ा महासभा, श्री श्याम मन्दिर प्रबंधकीय कमेटी, अग्रवाल सेवा समिति, श्री गुग्गा  मैडी प्रबंधक सोसाइटी रजि:,श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल, अरोड़वंश सभा कोटकपूरा के सदस्यों ने भी नूर को शुभकामनाएँ और आशीर्वाद दिया।

फिरोजपुर ग्रामीण के विधायक एडवोकेट रजनीश कुमार दहिया, कोटकपुरा के पूर्व विधायक मनतार सिंह बराड़, कांग्रेस हल्का इंचार्ज अजय पाल सिंह संधू, वार्ड की कौंसल्रर पुजा ग्रोवर, सीनियर बीजेपी नेत्री सुनीता गर्ग युवा अकाली नेता एडवोकेट अनुप्रताप सिंह बराड़, ऑल इंडिया खत्री महासभा के राष्ट्रीय प्रधान नरेश कुमार सहगल, श्री  श्याम परिवार सेवा संघ के प्रधान अजीत प्रकाश शर्मा, गुड मॉर्निंग क्लब कोटकपूरा के चेयरमैन डॉक्टर मंजीत सिंह ढिल्लों, आम आदमी पार्टी के कानूनी सलाहकार एडवोकेट बाबूलाल और अरोड़ा महासभा के प्रधान हरीश सेतिया ने भी नूर को जज बनने पर बधाई दी है।

राज्‍यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

sbobet

https://www.baberuthofpalatka.com/

Power of Ninja

Power of Ninja

Mental Slot

Mental Slot

slot88